Pages

Sunday, 15 January 2012


धूप भी प्यार का ही एहसास है

धूप भी प्यार का ही एहसास है,
लगता है जैसे कोई आस पास है,,

पहाड़ों का दिल चीर देती है रात,
दिन का होना सुख का एहसास है,,

गुलाबी ठंड के साथ ताप जरूरी है,
दर्द ही रौशनी का भी विश्वास है,,

अर्श से फर्श पर आना आसान है,
फर्श से अर्श तक जाना ही खास है,,

चाँद के चेहरे पर दर्द पसरा है,
रेत का बिस्तर चांदनी का वास है,,

यह कहानी भी हमे सदा याद है,
आँखों को आंसुओं की प्यास है,,

सीमाएं अपनी जानता हूँ मैं,
जबतक सांस है दिल में आस है,,

वो मुझे पूछते हैं मेरा ही वजूद,
प्यार करना ही मेरा इतिहास है,,

काम मेरा "फरीद" रुका कभी भी नहीं,
उस पर मुझे इतना विश्वास है ...

No comments: