जवानी अपनी जवानी पर थी,
निगाहें उसकी जवानी पर थी,,
अज़ब खुमारी का माहौल था,
दीवानगी पूरी दीवानी पर थी,,
किसी को अपनी परवा न थी,
शर्त भी रूहे-कुर्बानी की थी,,
हुस्न भी सचमुच का हुस्न था,
खुशबु भी तो जाफरानी पर थी,,
वक़्त का पता नहीं कटा कैसे,
चर्चा दिल की नादानी पर थी,,
तैरने वाले भी "फरीद’’ तैरते भला कैसे,
दरिया ए इश्क उफानी पर थी ...
No comments:
Post a Comment