हर तरफ आजकल गम ही गम है !
हर तरफ आजकल गम ही गम है !
शेन कितना भी कम ही कम है !!
एक अरसे से हमें दीखें नहीं !
बेखबर हमसे पत्थर के सनम है !!
पहलू -ए- गैर में नजर झुकना !
बेहयाई में लगा कुछ शरम है !!
सोच लेना वो मुन्तजिर है मेरे !
दिल बहल जायगा उम्दा वहम है !!
अब भी बाकी है यादें दिल में !
अपनी उल्फत में अभी तक दम है !!
हक हुआ इश्क का अदा "फरीद"' !
वेवफा तुम हो बेखबर हम है !!
No comments:
Post a Comment