कोन अब किसके लिए रोता है !
कोन अब किसके लिए रोता है !
इसका एहसास किसे होता है !!
कोई तपता है सदी गर्मी में !
कोई कूलर में मस्त सोता है !!
डिग्रिया लेकर क्या करे कोई !
जहां रिश्वत का चलन होता है !!
खत्म कैसे हो छुआछात वहां !
जहां निश्चित आरक्षण होता है !!
मुल्क की फिक्र में यहाँ "फरीद" !
गम का दरिया हमें डुबोता है !!
No comments:
Post a Comment